चन्दौली
अधिवक्ता की हत्या, रिटायर्ड दरोगा भाई ने जमीन विवाद में मारी गोली

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां जमीन के विवाद को लेकर रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव ने अपने छोटे भाई और वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, सिरसी गांव निवासी अधिवक्ता कमला यादव लंबे समय से चंदौली कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे थे। गुरुवार सुबह कचहरी परिसर में दोनों भाइयों के बीच पुराने लोन और जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। शाम को अधिवक्ता जैसे ही घर पर पहुंचे और बाइक से उतरे तभी उनके बड़े भाई दंगल यादव ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। सिर और सीने में तीन गोली लगते ही वह तुरंत जमीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी दंगल यादव फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा छा गया है।