वाराणसी
अति संवेदनशील वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हो रही है भारी चूक
बैग स्कैनिंग मशीन पिछले 8 महीनों से हुई है खराब मगर आला अधिकारी नहीं ले रहे मामले को संज्ञान
वाराणसी| एक और जहां सावन माह में कांवरियों के आवागमन के बीच जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन स्टेशन पर काफी लंबे समय से बैग स्कैनिंग मशीन खराब है मगर इसको लेकर रेलवे प्रशासन लापरवाह दिखाई पड़ रही है जिससे आने किसी भी समय में बड़ा हादसा होने का खतरा वाराणसी रेलवे जंक्शन पर मंडरा रहा है आपको बता दें कि इससे पूर्व भी वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है इसके अलावा पूर्व भी आतंकवादी घटनाएं इस रेलवे स्टेशन पर घटित हो चुकी है मगर इस गंभीर मसले को लेकर वाराणसी के आला अधिकारी इस मामले को लेकर मौन है
आठ माह से स्कैनर मशीन खराब कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म एक के दोनों प्रवेश द्वार पर सुरक्षा उपकरण बेकार पड़े हैं । गेट नंबर एक का स्कैनर आठ माह से खराब है । दूसरे गेट के दोनों मेटल डिटेक्टर द्वार भी खराब हैं । सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है । सिर्फ एक के मॉनिटर की बदौलत सर्विलांस कैमरे की तस्वीरों को देखकर आरपीएफ के महिला और पुरुष जवान तसल्ली कर रहे हैं ।
।कैन्ट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि तीन मेटल डिटेक्टर डोर में से एक खराब है जबकि दो काम कर रहे हैं । स्कैनर की खराबी को लेकर उन्होंने बताया कि इसे बनवाने के लिए भेजा गया था । पता चला कि अब यह रिपेयर नहीं हो सकता है । यह जल्द ही यहां पर लगाया जाएगा