गाजीपुर
अति प्राचीन श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर की बैठक संपन्न

20 सितम्बर से रामलीला का मंचन होगा प्रारम्भ- पंचम सिंह
मनिहारी (गाजीपुर)। अति प्राचीन रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर (खड़वा) गाजीपुर का राम चबूतरा पर एक बैठक आहूत की गयी। सर्वप्रथम पंचम सिंह अध्यक्ष के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारम्भ हुआ। बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों व समिति के समक्ष कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा कोष का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा सर्वसम्मति प्रदान की गयी और इस वर्ष रामलीला की सफलतापूर्वक सम्पन्नता हेतु होने वाले दो लाख साठ हजार रुपये व्यय पर होने वाले महत्वपूर्ण अर्निंग हेतु ग्रामसभा के सम्भ्रांत सर्वसमाज के 200 परिवार जनों से चन्दा धनराशि 1000 रुपये देने हेतु उपस्थित ग्रामवासियों के समस्त कार्यकारिणी द्वारा रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से सभी उपस्थित जनों ने हुंकार भरी।
इस वर्ष रामलीला का मंचन 20 सितम्बर से प्रारम्भ कर 2 अक्टूबर को दशहरा मेला कर सम्पन्न किया जायेगा। बैठक में मुख्य उपस्थित रामबदन सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अजय प्रताप सिंह (महामंत्री), वीरेन्द्र सिंह (कोषाध्यक्ष), अवधनारायण सिंह “मूरहू” (ऑडिटर), जनार्दन सिंह “सर्वोदय” (मंत्री), उदयभान सिंह (डायरेक्टर), विपिन दुबे (मंच संचालक), राजेश जायसवाल (मीडिया प्रभारी), काली प्रसाद दुबे, प्रभूनाथ सिंह (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), संजय सिंह, राधेश्याम गुप्ता, शेरे अली, मूलचन्द मासूम, दिनेश भट्ट, संतोष वर्मा, फौजदार राजभर, प्रीतम बासफोर, परदेशी राम, रमेश सिंह, विजयी सिंह “साधू”, हरेंद्र मौर्या, रामश्रय भारद्वाज अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। पंचम सिंह अध्यक्ष ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।