वाराणसी
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा गांव के पास नेशनल हाईवे के दक्षिण लेन सर्विस रोड पर सोमवार की शाम औराई की तरफ जा रहे बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस को बुलाकर घायल को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, घायल को हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
मृतक मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र स्थित जमुवारी गांव निवासी शिवम उपाध्याय (30 वर्ष) पुत्र राजेश उपाध्याय, अपनी बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु औराई की तरफ जा रहे थे कि ठठरा (कछवा रोड) के पास यह दुर्घटना घटित हुई। मृतक की एक पुत्री बताई गई है। पत्नी प्रिया उपाध्याय का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
