दुर्घटना
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के डुबकियां बाजार में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी 55 वर्षीय रामलोचन यादव के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से वाराणसी से घर लौट रहे थे। डुबकियां पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मामले की छानबीन की जा रही है।