सोनभद्र
अज्ञात डंपर की चपेट में आकर से युवक की हुई मौत

अनपरा, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी- सोनवानी में बुधवार को अज्ञात डंपर की चपेट में आकर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार की अलसुबह लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पिपरी के टोला सोनवानी निवासी 35 वर्षीय अमेय लाल बुधवार की रात्रि घर से खाना खाकर गांव की एक दुकान पर गुटखा लेने गया था। काफी देर बाद घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश परिजनों ने शुरू की।
काफी देर बाद परिजनों ने कुछ दूर अमेय लाल का शव सड़क पर पड़ा देखा। उन्होने घटना की जानकारी अनपरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
मृतक के तीन बच्चें है। वह मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था। पुलिस को पूछताछ में आसपास के ग्रामीणों ने सम्भावना जतायी है कि थाना मोरवा सिंगरौली निवासी चालक सुनील कुमार ग्राम सोनवानी स्थित अपने मामा संतोष गोंड के यहां डंपर लेकर आया हुआ था। उसके मालिक के बुलाने पर वह मामा के घर से तीव्र गति से डंपर को ले जा रहा था इसी दौरान उसके डंपर की चपेट में आने से अमेय लाल की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है और चालक की तलाश कर रही है।