वाराणसी
अजय राय की पत्नी ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, कहा- दहशत में है परिवार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय ने मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा उनके आवास के बाहर राहुल गांधी का पुतला फूंके जाने और जोरदार विरोध-प्रदर्शन के चलते वाराणसी के चेतगंज पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा है कि उनका पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। ऐसी घटना से दोबारा इनकार नहीं किया जा सकता।
बता दें कि, सदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई। इसके पहले भी वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर राहुल गांधी का पुतला फूंका जा चुका है। लोग माफी मांगने की बात भी कह रहे हैं। इसी कड़ी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अजय राय के घर के बाहर भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था।
भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष रजत जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास के पास धरना दिया गया फिर इसके बाद उन्होंने अजय राय के आवास से 100 मीटर की दूरी पर ही कार्यकर्ताओं संग राहुल गांधी का पुतला जलाया।
इस दौरान कांग्रेस के नेता भी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर पहुंच गए। उसके बाद अजय राय की पत्नी रीना राय कांग्रेसियों के साथ चेतगंज थाने पहुंचीं और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि, उनके घर के बाहर जिस तरह धरना दिया गया और पुतला फूंका गया इससे वह और परिवार वाले दहशत में हैं। ऐसी घटना से दोबारा इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।