अपराध
अजगरा में स्प्रे गैंग का आतंक, 10 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ
वाराणसी। जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में बीती रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां स्प्रे गैंग बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, प्रभाकर पांडे के घर बीती रात करीब ढाई बजे दो नकाबपोश बदमाश घर के पीछे से आंगन में घुस आए। बदमाशों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर मौजूद प्रभाकर की पत्नी दीपिका ने दरवाजा खोला, तो बदमाशों ने उनके चेहरे पर स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी अलमारी को खंगालकर सोने की हार, चार चूड़ियां, तीन बालियां, सोने की तीन चेन, चार अंगूठियां, मंगलसूत्र और पैजनी चुरा लीं। चोरी गए गहनों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
भोर में दीपिका का पुत्र अभिषेक जागा तो उसने घर का सामान बिखरा हुआ देखा और अपनी मां को जमीन पर बेसुध पाया। उसने तत्काल बगल के कमरे में सो रहे चाचा रमेश को जगाया और मामले की जानकारी दी। इसके बाद दीपिका को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। सुबह करीब आठ बजे दीपिका को होश आया, जिसके बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में स्प्रे गैंग की संलिप्तता सामने आई है।
प्रभाकर पांडे के भाई दिवाकर पांडे ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।
