वाराणसी
अग्रसेन कॉलेज की शासी निकाय की बैठक में हुआ वित्त समिति का गठन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज,वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक 2016 के बाद प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह के अथक प्रयास और प्रबंध समिति एवं शासी निकाय के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार अग्रवाल रुद्रा के सहयोग से सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से सत्र 2021 -22 से स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किये जाने के विद्वत परिषद की कार्यवाही को स्वीकृति प्रदान की गई तथा वित्त समिति का विधिसम्मत गठन किया गया,जिसमें शासी निकाय से सी. ए. श्री प्यारे कृष्ण अग्रवाल,वरिष्ठता क्रम में प्रो सुमन मिश्रा शिक्षक प्रतिनिधि नामित की गई।ध्यातव्य है कि एम जी काशी विद्यापीठ के मा कुलपति महोदय ने संतोष कुमार शर्मा, वित्त अधिकारी, एम जी काशी विद्यापीठ को पहले ही वित्त समिति में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप मे नामित कर चुके हैं।वित्त समिति की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह होंगी।प्राचार्य प्रो. सिंह ने बताया की कल 24 मई को प्रातः 10 बजे से महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में विद्वत परिषद की बैठक आहूत की गई है।
