वाराणसी
*अग्रवाल समाज द्वारा चल रहे समर कैंप के समापन अवसर में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक*
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग के अग्रसेन महिला समिति के अंतर्गत ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। हस्तशिल्प प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, टॉयज एवं मूर्तियों का सुंदर स्टाल सजाया गया था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार डॉ नीरजा माधव ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और कहा कि हमारे भारत वर्ष की संस्कृति को बढ़ाने का कार्य अग्रवाल समाज की महिला समिति कर रही है। यह समाज को साथ लेकर चलने एवं सभी को शिक्षित करने का एक सराहनीय सेवा कार्य है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं एवं बच्चों ने एक से बढ़ कर एक अपने मनमोहक नृत्य गीत एवं फैशन शो की प्रस्तुति कर सभी का मनमोह लिया। सभी एक हजार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्राओं एवं बच्चों को मुख्य अतिथि ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ नीरजा माधव, अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ एवं अध्यक्ष अशोक अग्रवाल नाटी ईमली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं महाराज अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में स्वागत महिला समिति की संयोजका मालिनी चौधरी, गरिमा टकसाली संचालन रोली अग्रवाल,श्रुति जैन एवं धन्यवाद समाज सेवा मंत्री गिरधर दास अग्रवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन वाणी अग्रवाल, शशि अग्रवाल, रीता प्रकाश, उषा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल ने किया। उक्त अवसर पर संतोष अग्रवाल ‘कर्ण घंटा’,गौरव अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सतीश भूषण अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, ममता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, पवन मित्तल, डॉ रीतू गर्ग, अम्बिका अग्रवाल, मनीष गुप्ता, राजकिशोर अग्रवाल एवं मंत्री समाज सेवा राकेश जैन उपस्थित रहें।