Connect with us

वाराणसी

अगस्त में वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी, जनसभा स्थल की तलाश शुरू

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। उनके संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों की टीम जनसभा के लिए उपयुक्त स्थल की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम संभव नहीं होगा, इसलिए शहरी क्षेत्र में ही आयोजन स्थल तय किया जाएगा।

इसी क्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधिकारियों ने सेवापुरी क्षेत्र के इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से पीएम मोदी के दौरे की तारीख घोषित नहीं की गई है। गौरतलब है कि हर तीन-चार महीने में प्रधानमंत्री काशी आते हैं। पिछले दौरे को तीन महीने 12 जुलाई को पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अगस्त की शुरुआत में उनके आगमन की संभावना प्रबल मानी जा रही है।

पीएम मोदी वाराणसी दौरा क्यों महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों और शहर में चल रही विकास परियोजनाओं के निरीक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही, उनके आगमन से कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की संभावना भी जताई जा रही है।

अधिकारी जुटे तैयारी में

Advertisement

जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन कार्यक्रम को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। बारिश के मद्देनजर स्थल चयन में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa