चन्दौली
अखिल भारतीय जायसवाल संवर्गीय युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने गौरव
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। समाज सेवा और अपनी जिम्मेदियों के प्रति सदैव सजग रहने वाले अपने व्यक्तित्व की वजह से लोकप्रिय गौरव जायसवाल को अखिल भारतीय जायसवाल संवर्गीय युवा महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव राजेंद्र जायसवाल ने इन्हें यह जिम्मेदारी दी और नियुक्ति पत्र सौंपा।
गौरव जायसवाल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें संगठन द्वारा सौंपी गई है वह उसको कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाते हुए अखिल भारतीय जायसवाल संवर्गीय युवा महासभा को पूरे जिले तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
गौरव जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय जायसवाल संवर्गीय युवा महासभा कि संगठन का समाज के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे, जिससे लोगों को समाज से मदद मिल सके और समाज पीछे न रह सके। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति की खबर मिलते ही लोगों ने अत्यंत हर्ष है विभिन्न माध्यमों से नगर्वासियों ने बधाई दी।