Connect with us

Uncategorized

‘अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल’ के पदाधिकारियों ने सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक से की मुलाकात

Published

on

रिपोर्ट – गणपत राय (ब्यूरो चीफ, चंदौली)

चंदौली। सैयदराजा थाने के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी से मंगलवार को ‘अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल’ के पदाधिकारियों ने औपचारिक‌ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नगर अध्यक्ष राजेश केसरी भी मौजूद रहें। इस दौरान मौजूद व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को प्रभारी निरीक्षक के समक्ष प्रकट किया।

जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर प्रताड़ित न करने की जिला प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा कि भतीजा रोड में साप्ताहिक मीना बाज़ारों में भीड़ को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे सड़को पर जाम की स्थिति न हो‌ सके। व्यापारियों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार न किया जाए। देश के आर्थिक विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

वहीं नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी ने कहा कि, सुरक्षा से संबंधित जो भी व्यापारियों की समस्या है, उसका तय समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाएगा इसका में आश्वासन देता हूं। आप लोग निश्चिंत होकर व्यापार करें। व्यापारियों के साथ नगर प्रशासन आपके साथ रहेगी और आपका साथ देगी।

इस मौके पर अब्दुल कलाम अंसारी, मनी अली, शहाबुद्दीन,शेरू खान, हरजीत सिंह, रघुवर शर्मा, जोगी शर्मा, घूरेलाल कन्नौजिया विधायक, दिनेश गुप्ता ,संजय कश्यप आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa