गाजीपुर
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव का आज गाजीपुर आगमन, कार्यकर्ताओं में उत्साह
 
																								
												
												
											सिधौना (गाजीपुर)। पूर्वांचल की धरती गाज़ीपुर आज एक बार फिर समाजवादी जोश और उत्साह से गूंज उठेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव का आज जनपद में आगमन प्रस्तावित है।
दोनों वरिष्ठ नेताओं के स्वागत को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव का आगमन सबसे पहले रामपुर मांझा स्थित सपा विधायक अंकित भारती के आवास पर होगा। इसके पश्चात वे पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय रामकरन दादा जी — जो सपा के संस्थापक सदस्य रहे के पुत्र पूर्व एम.एल.सी. डॉ. विजय यादव के सिधौना स्थित आवास पर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरी कर ली गई हैं। रामकरन महाविद्यालय परिसर में हेलीपैड का निर्माण कार्य और संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई पूरी हो चुकी है। आगमन पर अखिलेश यादव सबसे पहले स्व. रामकरन दादा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे।
इसके पश्चात वे पूर्व एम.एल.सी. डॉ. विजय यादव एवं सपा उपाध्यक्ष गाज़ीपुर आशीष यादव ‘राहुल’ के आवास पर जाकर अभिवादन स्वीकार करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल यादव भी उपस्थित रहेंगे।
पूरे गाज़ीपुर जिले में सपा कार्यकर्ताओं में इस ऐतिहासिक आगमन को लेकर जबरदस्त जोश और उत्सव का माहौल है। सपा के झंडों, बैनरों और स्वागत होर्डिंग्स से पूरा इलाका समाजवादी रंग में रंग गया है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									