मिर्ज़ापुर
अकोढ़ी में विराट कुश्ती दंगल, राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने दिखाया दमखम

मिर्जापुर। छानबे क्षेत्र के ग्राम सभा अकोढ़ी में गौरी शंकर महादेव मंदिर समिति की ओर से विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला हाल ही में पाकिस्तान के खिलाड़ी को पराजित कर देश का मान बढ़ाने वाले विश्व चैंपियन राम किशन तिवारी और बीएसएफ कमांडर नरेंद्र सिंह राणा के बीच हुआ।
इस कड़े मुकाबले में राम किशन तिवारी ने जीत हासिल की। विजेता को तीन लाख रुपये की इनामी राशि और चांदी का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका परिषद प्रत्याशी सतीश मिश्रा ने पहलवानों का मां विंध्यवासिनी की चुनरी ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए व्यायाम और कुश्ती की परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
साथ ही वर्तमान जनप्रतिनिधियों से अकोढ़ी ग्राम सभा में विश्व स्तरीय अखाड़े के निर्माण की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो स्वयं इस अखाड़े का निर्माण कराने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर गौरी शंकर सेवा समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, संयोजक तीर्थराज सिंह, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी, राजू शुक्ला, रवि प्रकाश सिंह, विजय मिश्रा, मधुसूदन सिंह, आशीष यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।