गाजीपुर
अंश पाल का हैंडबॉल स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन

मरदह (गाजीपुर)। पी. एम. श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के छात्र अंश पाल ने एक बार फिर गाजीपुर का नाम रोशन किया है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में हैंडबॉल खिलाड़ी के रूप में उनका चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई 2025 तक गाजियाबाद में आयोजित की जा रही है।
अंश पाल, जो ओमप्रकाश पाल के पुत्र हैं, वाराणसी मंडल से चयनित हुए हैं। उनके चयन से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अंश पाल बेहद होनहार खिलाड़ी हैं और पूर्व में भी उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।
उनके प्रशिक्षक संतोष कुशवाहा, संजय प्रजापति एवं सुधाकर पांडेय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अंश पाल निश्चित ही भविष्य में पैरा ओलंपिक तक पहुंचेगा और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा।
Continue Reading