राज्य-राजधानी
अंतिम सांसें गिन रहा है नक्सलवाद : प्रधानमंत्री
विकास और विश्वास की एकता ही ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण को गति प्रदान करती है : पीएम मोदी
एकता नगर (गुजरात) राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता नगर में आयोजित समारोह में अपने संबोधन में नक्सलवाद को देश में अंतिम चरण में पहुंचने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में सरकार के प्रयासों के चलते नक्सलवाद देश में धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है। भारत के बाहर और अंदर की ताकतें देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनकी योजनाएं नाकाम हो रही हैं।
प्रधानमंत्री ने पिछले दस वर्षों को “एकता और अखंडता” के दृष्टिकोण से अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा, आज सरकार के हर काम और हर मिशन में राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता झलकती है। उन्होंने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अब आतंकियों को यह स्पष्ट हो गया है कि भारत को नुकसान पहुँचाने की कोई कोशिश सफल नहीं होगी क्योंकि भारत किसी को नहीं छोड़ेगा।
पूर्वोत्तर में शांति और स्थिरता लाने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने बोडो और ब्रू-रियांग समझौतों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ हुए समझौते ने क्षेत्र में दशकों से चली आ रही अशांति को समाप्त किया है।
प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विकास और विश्वास की एकता ही ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण को गति प्रदान करती है। उन्होंने कहा, हमारी हर योजना और नीति में एकता की शक्ति ही हमें आगे बढ़ा रही है। सरदार साहब की आत्मा जहाँ भी होगी, वह हमें आशीर्वाद देती होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का भारत शक्ति और शांति दोनों का महत्व समझता है। उन्होंने कहा, हमारे पास दृष्टि, दिशा और दृढ़ता है। हम सशक्त हैं, समावेशी हैं, संवेदनशील हैं और सतर्क भी हैं। हम विनम्र भी हैं और विकास की राह पर भी अग्रसर हैं।