वाराणसी
अंतिम संस्कार से पहले कराया नेत्रदान

पिता की आंखों से कोई और देखे दुनिया – बेटों का अनोखा संकल्प
वाराणसी। सेवापुरी ब्लॉक के पूरे गांव में रविवार सुबह मानवता की मिसाल पेश हुई। गांव निवासी 86 वर्षीय रामजतन पटेल के निधन के बाद उनके पुत्रों ने अंतिम संस्कार से पहले नेत्रदान कराने का निर्णय लिया।
रामजतन पटेल का रविवार सुबह करीब 6:30 बजे निधन हुआ। इसके बाद उनके बेटे प्यारे लाल पटेल और शंकर पटेल ने पिता की स्मृति को अमर बनाने के लिए नेत्रदान का फैसला लिया। सूचना मिलते ही सुबह 7:30 बजे चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की।
दोनों भाइयों ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके पिता की आंखों से कोई और इस दुनिया को देख सके। इसे उन्होंने “सबसे बड़ा महादान” करार दिया।
गांव में इस पहल की खूब चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और माना कि ऐसे कदम नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगे।