Connect with us

बलिया

अंतर्राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस पर विंध्य हॉकर यूनियन का कार्यक्रम

Published

on

पथ विक्रेताओं के अधिकारों पर हुई चर्चा

मिर्जापुर। नेशनल हॉकर फेडरेशन से जुड़ी विंध्य हॉकर यूनियन ने सोमवार को सिटी क्लब में अंतर्राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री सोहन श्रीमाली, मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे, पूर्व अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, अरुण चंद्र पांडेय, ओपी सिंह, विमला और अमानुल्लाह अंसारी की उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों का स्वागत नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर किया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पथ विक्रेताओं के समाज में योगदान को रेखांकित करते हुए ‘पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण एवं पथ विक्रय का विनियमन) अधिनियम 2014’ के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाहियों और उनके दुष्परिणामों पर चिंता जताई।

विंध्य हॉकर यूनियन के अध्यक्ष धीरज पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पथ विक्रेताओं के अधिकारों और गरिमा के लिए निरंतर संघर्ष का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पथ विक्रेताओं के लिए बनाए गए कानूनों का पालन पूरी ईमानदारी से हो।कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं से जुड़ी योजनाओं, 2014 के अधिनियम के प्रावधानों और उसके उल्लंघन से उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एआईडब्ल्यूएचएफ की राष्ट्रीय उप सचिव स्मृति गुप्ता ने कहा कि यह मंच प्रशासन, कानूनी विशेषज्ञों और हॉकर नेताओं को एकजुट कर, इन मुद्दों पर सार्थक संवाद और समाधान की दिशा तय करेगा।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन मनीष सिंह ने किया, अध्यक्षता धीरज पांडेय ने की और समापन धन्यवाद ज्ञापन स्मृति गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर वेंकटेश कुमार राय, गोविंद, राहुल गुप्ता, आकाश प्रिय, शाहनवाज, पूनम, पूजा वर्मा, लालमणि, रूबी, आफताब आलम, फिरोज, शिव शंकर माली, दिलीप सिंह गहवारा, अशोक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa