गोरखपुर
“अंडरवर्ल्ड से कभी कोई संबंध नहीं था” : ममता कुलकर्णी
गोरखपुर। कभी बॉलीवुड में अपने अभिनय से चर्चित रहीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि के नाम से जानी जाती हैं। हाल ही में उनके गोरखपुर आगमन पर धार्मिक संगठनों और संत समाज ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अतीत से जुड़ी तमाम अफवाहों का खंडन किया।
महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि ने स्पष्ट कहा,“मेरा कभी किसी अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं रहा। आज मैं पूरी तरह अध्यात्म और सनातन धर्म के मार्ग पर अग्रसर हूं। जीवन अब भक्ति, ध्यान और सेवा के लिए समर्पित है।”
उन्होंने बताया कि अध्यात्मिक जीवन अपनाने के बाद उनके विचार और दृष्टिकोण में गहरा परिवर्तन आया है। अब उनका लक्ष्य समाज को धर्म, प्रेम और एकता के मार्ग पर ले जाना है।
गौरतलब है कि किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की है, जिससे अध्यात्मिक जगत में उनकी स्थिति और भी सम्माननीय हो गई है। उन्होंने कहा कि यह उपाधि केवल सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है — “अब मेरा उद्देश्य लोगों को आंतरिक शांति, ध्यान और सत्य के मार्ग पर प्रेरित करना है।”
सूत्रों के अनुसार, उनके गोरखपुर दौरे का उद्देश्य स्थानीय साधु-संतों से मुलाकात और आगामी धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी से जुड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में वह पूरे देश में सनातन धर्म की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाएंगी।
