Connect with us

गाजीपुर

अंग्रेजी हुकूमत की बनी पुलिया धंसी, प्रशासन बेपरवाह

Published

on

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निकास के समीप राजमार्ग 31 पर स्थित करीब 100 वर्ष पुरानी चार मुंह वाली पुलिया जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। पुल के एक हिस्से के धंस जाने और रेलिंग के लगभग 5 मीटर टूटकर नीचे गिर जाने से बड़े वाहनों के आवागमन पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।

बताया जाता है कि राजमार्ग 31 गाजीपुर से बिहार की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग पर लखनऊ से चलकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भारी वाहनों का निकास भी होता है। एक्सप्रेसवे से निकले वाहनों की रफ्तार आमतौर पर 80 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है। एक्सप्रेसवे निकासी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर अंग्रेजी हुकूमत के समय बनी यह पुलिया भारी वाहनों का भार नहीं सह सकी और उसका एक हिस्सा बुरी तरह धंस गया, जबकि पुल की दीवार का लगभग 5 मीटर हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।

दिन हो या रात, बिहार से लेकर बंगाल तक तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर गुजरती हैं। यहां हमेशा वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे चार से पांच किलोमीटर तक जाम लगना आम बात हो गई है। स्थानीय लोग चिंतित हैं कि यदि इस जर्जर पुलिया ने अचानक जवाब दे दिया तो कोई बड़ी दुर्घटना रोकना मुश्किल होगा।

शासन-प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और जब कोई बड़ा हादसा होगा, तभी तेजी से कार्रवाई दिखाई जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa