चन्दौली
अंगूठा लगवाकर कोटेदार ने नहीं दिया राशन, शिकायत पर जांच का आश्वासन
सकलडीहा (चंदौली) जयदेश। रानेपुर गांव के एक कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन नहीं देने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को इस समस्या से परेशान होकर भुक्तभोगी फूलचंद बनवासी आपूर्ति कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
फूलचंद बनवासी ने बताया कि उनका पांच यूनिट का राशन कार्ड है। बीते दिनों वह गांव के कोटेदार के पास राशन लेने गए थे। कोटेदार ने मशीन पर उनका अंगूठा स्कैन किया, लेकिन यह कहकर राशन देने से इनकार कर दिया कि “ऑनलाइन नाम नहीं दिख रहा है।”
चार दिनों तक कोटेदार के पास चक्कर लगाने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिला। आखिरकार, फूलचंद आपूर्ति कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां भी अधिकारियों की गैरमौजूदगी के कारण कोई मदद नहीं मिल सकी। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और परिवार का गुजर-बसर केवल राशन पर निर्भर है।
फूलचंद ने कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल उनके साथ ही नहीं, बल्कि कई अन्य गांवों में भी कोटेदारों द्वारा ऐसी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं।
इस मामले पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा, “यदि कोटेदार द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो यह बहुत गंभीर मामला है। जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, फूलचंद बनवासी ने जिला प्रशासन से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनका राशन दिलवाया जाए और कोटेदार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
