Connect with us

मिर्ज़ापुर

होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, जीरो टॉलरेंस नीति लागू

Published

on

मिर्जापुर। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर.पी. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्यौहारों—होलिका दहन, होली और शब-ए-बारात—के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होलिका दहन स्थलों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त की जाए और किसी भी संभावित विवाद को तत्काल हल किया जाए। अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस थानों को विशेष सतर्कता बरतने, छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई करने और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

अवैध शराब के निष्कर्षण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी सख्त आदेश जारी किए गए हैं। दंगा नियंत्रण उपकरणों का पूर्वाभ्यास कराने और पुलिस बल को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों—बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और डंडा—से लैस करने की हिदायत दी गई। पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल और क्लस्टर मोबाइल ड्यूटी पर तैनात कर लगातार क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

यूपी 112 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने और सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम जनता से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की जा सके। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट पाए जाने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर उसका खंडन करने के निर्देश दिए गए हैं।

समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।