गाजीपुर
होटल की किचन में लगी आग, स्टाफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

गाजीपुर। शहर के एक बड़े होटल में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टॉप फ्लोर पर स्थित किचन से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। दूर से ही धुआं दिखने पर लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन होटल स्टाफ की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, होटल कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पुष्टि की कि स्टाफ ने आग पर पहले ही नियंत्रण पा लिया था। फायर ब्रिगेड के दीवान अलाउद्दीन ने बताया कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। होटल प्रशासन द्वारा मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।
Continue Reading