मिर्ज़ापुर
मां विन्ध्यवासिनी धाम में चला सघन चेकिंग अभियान

मिर्जापुर। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के उद्देश्य से मीरजापुर पुलिस द्वारा मां विन्ध्यवासिनी धाम एवं उसके परिसर में शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान की कमान क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान-अंजय सिंह ने संभाली, जबकि थानाध्यक्ष विन्ध्याचल अमित कुमार और प्रभारी विन्ध्यधाम बालमुकुन्द मिश्रा की अगुवाई में बीडीएस/एस चेक टीम तथा डॉग स्क्वाड को तैनात किया गया।

अभियान के तहत मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहनता से जांच की गई। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मंदिर परिसर की बारीकी से तलाशी ली।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और निर्भीक माहौल में दर्शन का अवसर मिल सके।