मिर्ज़ापुर
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

मिर्जापुर। जिले के थाना अहरौरा क्षेत्र में हुई मोबाइल दुकान से चोरी की घटना का मिर्जापुर पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे 5 मोबाइल, 2 ईयरबड्स और 2440/- नगद बरामद किए गए। यह मामला 22 अप्रैल 2025 को वादी आशीष द्वारा थाना अहरौरा में दर्ज कराया गया था, जिसमें अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान से मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर लिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह तथा क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेन्द्र पाल के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमरजीत सिंह और पर्वत पटेल शामिल हैं, जो थाना अहरौरा के मोहरपुर गांव के निवासी है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई सामग्री बरामद की। इसमें 4 ओप्पो और 1 लावा मोबाइल फोन, 2 ईयरबड्स और 2440/- नगद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।