वायरल
डाट पुल से गिरने से युवक गम्भीर रूप से घायल

वाराणसी। आदमपुर थानां क्षेत्र के काशी स्टेशन डाट पुल की दीवाल पर सो रहा व्यक्ति नीचे गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने कबीर चौरा में भर्ती कराया। आदमपुर पुलिस बताया कि चन्द्रेश 45 वर्ष निवासी सीतामणि बिहार का रहने वाला मंगलवार की पूर्वाहन नशे की हालत में डाट पुल दीवाल पर सो रहा था। करवट लेते समय रोड पर आ गिरा जिसको इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
Continue Reading