खेल
WTC : क्या चौथे दिन टूटेगा 27 साल का सूखा या ऑस्ट्रेलिया रचेगा चमत्कार ?
लंदन। लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 213/2 का स्कोर बना लिया है और अब उन्हें जीत के लिए केवल 69 रनों की जरूरत है। एडेन मार्करम 102* और टेम्बा बावुमा 65* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों की नाबाद 143 रनों की साझेदारी ने मैच को दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में झुका दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन उनकी गेंदबाजी थकी हुई नजर आई।

तीन दिन के भीतर 28 विकेट गिरने वाले इस मुकाबले में पहली दो पारियों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए, जिसमें कगिसो रबाडा ने 5 विकेट और मार्को जैनसन ने 3 विकेट झटके। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमटी, जहां पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर कमाल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मिशेल स्टार्क की 58* रनों की पारी की बदौलत 207 पर समाप्त हुई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत लड़खड़ाई जरूर, लेकिन इसके बाद मार्करम और बावुमा ने पिच के अनुकूल बल्लेबाजी करते हुए कोई मौका नहीं दिया। बावुमा हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद आत्मविश्वास से खेलते दिखे, जबकि मार्करम का यह 8वां टेस्ट शतक रहा।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने दोनों विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। स्मिथ की उंगली की चोट और मौसम की संभावित बाधा भी ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है।
अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीतता है, तो यह 1998 के बाद यानी 27 साल बाद उनकी पहली ICC ट्रॉफी होगी। साथ ही टेम्बा बावुमा बतौर कप्तान रिकॉर्ड बना सकते हैं। चौथे दिन का पहला सत्र निर्णायक होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा, जिसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और JioHotstar पर लाइव देखा जा सकता है।
