वाराणसी
तीज महोत्सव में महिलाओं ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम

वाराणसी। भारत विकास परिसद वाराणसी सिटी की ओर से रथयात्रा स्थित पिंड बलूची में तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महोत्सव में रंग बिरंगी परिधानों में सजी महिलाओं ने आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजिका रुचि माहेश्वरी रही। श्वेता मेहरोत्रा, प्रीति पोडवाल, शिल्पी मनसिंघा, जयश्री जैन, पायल कपूर, पूजा कोठारी, श्वेता अग्निहोत्री, संगीता सहित बड़ी संख्या में संस्थान की महिलाओं ने भागीदारी की।कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी ने रुचि माहेश्वरी एवं राजीव शाह का धन्यवाद किया।
Continue Reading