Connect with us

बड़ी खबरें

जानिए LPG सिलेंडर पर आखिर क्यो नहीं मिल रहा सब्सिडी का पैसा?

Published

on

सितंबर के महीने में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों बढ़ोतरी हुई है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है।

लोग एलपीजी की बढ़ती कीमतों की वजह से परेशान तो हैं ही, इससे कहीं अधिक वो एलपीजी पर नहीं मिल रही सब्सिडी की वजह से परेशान है। एलपीजी सब्सिडी पर अब आधिकारिक रूप से MoPNG e-Seva की ओर से बयान आया है। MoPNG e-Seva गैस और ऑयल सेक्टर से जुड़े शिकायतों का हल करने वाला आधिकारिक प्लेटफॉर्म है। एक ट्वीट के माध्यम से एलपीजी के सब्सिडी पर जानकारी दी गई है।

आखिर क्यों नहीं मिल रही है एलपीजी पर सब्सिडी:

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर पूछा कि ‘पिछले 1 साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन हमें एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है। मैंने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत किया था, लेकिन वहां कोई नहीं मिला है।

यूजर का जवाब देते हुए MoPNG e-Seva ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रिय ग्राहक, चूंकि 2020 मई से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जाती है।’

Advertisement

आगे मिलेगी या नहीं इसके लिए करें ये काम:

एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या ये आगे मिलेगी या नहीं, इसपर MoPNG e-Seva की ओर से ट्वीट कर ग्राहक की डिटेल्स मांगी गई है। MoPNG e-Seva ने ट्वीट कर लिखा कि आपकी सहायता के लिए कृपया हमें अपनी 16 अंकों की एलपीजी आईडी, एजेंसी का नाम, जिला, स्थान और अपना पंजीकृत संपर्क नंबर डीएम दें। अगर आप भी अपने सब्सिडी का स्टेटस पता करना चाहते हैं तो ये काम कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page