गांव की चिट्ठी
नहर टूटने से डूबी गेहूं की फसल, किसानों ने मुआजबे की मांग
वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के ताड़ी गांव में शुक्रवार को देर रात नहर के बांध टूटने से 20 बीघे गेहूं की फसल डूबने से किसान चिंतित । प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा सहायक माइनर नहर काफी दिनों से बंद चल रही थी जिस की साफ-सफाई सिंचाई विभाग द्वारा करा कर के पानी टेल तक पहुंचाया गया । जहां देर रात नहर में बांधा को टूटने से गेहूं की फसल डूब गई फसल व खेत तालाब जैसा दिखाई देने लगा वही सुबह होते खेत पर पहुंचे किसान देखकर सन्न रह गए क्षेत्रीय किसान कृपा शंकर तिवारी गौरी शंकर तिवारी ओमप्रकाश तिवारी विजय तिवारी जयप्रकाश तिवारी लाल बहादुर मौर्या दीना तिवारी ज्ञान प्रकाश तिवारी आदि किसानों ने नहर विभाग के सफाई ठेकेदार पर का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा नहर की सफाई में लापरवाही से टूटी बांध के कारण पानी जाने से फसल डूब गई