Connect with us

मनोरंजन

War 2 Trailer: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की घातक जंग ने बढ़ाया दर्शकों का रोमांच

Published

on

ऋतिक और कियारा के फाइट सीन से फैंस इम्प्रेस

मुंबई। War 2 का दमदार ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस मच-अवेटेड फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी कबीर यानी ऋतिक रोशन अपने मिशन पर निकले हैं लेकिन इस बार उनका मिशन बेहद खतरनाक है।

War 2 की कहानी में दिखाया गया है कि कबीर को अपनी पहचान और अपने करीबी लोगों को छोड़कर एक साया बनकर रहना होगा। वहीं दूसरी तरफ RAW का एक और एजेंट है जो हर जंग अपने देश के लिए लड़ता है और कोई भी काम करने से पीछे नहीं हटता जिससे उसका देश आगे बढ़ सके। इस बार दोनों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।

Advertisement

फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसमें कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। ट्रेलर में साफ दिखता है कि कबीर एक ऐसा काम करेगा जिसे देखकर RAW चीफ कर्नल लूथरा भी हैरान रह जाएंगे। वहीं जूनियर एनटीआर कबीर को हर हाल में रोकने की कोशिश करता नजर आएगा। वहीं, ट्रेलर में दिखाया गया है कि रितिक और कियारा के बीच एक फाइट सीन होती है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने मिला-जुला रिस्पांस दिया है।

फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ भी रिलीज हो सकती है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है। War 2 से जूनियर एनटीआर के करियर को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद है क्योंकि राजामौली के साथ काम करने के बाद कई एक्टर्स को हिट फिल्म का इंतजार करना पड़ा है। अब देखना होगा कि ऋतिक के साथ मिलकर जूनियर एनटीआर इस श्राप को तोड़ पाते हैं या नहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page