अपराध
वाराणसी में वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने फूंका संजय निषाद का पुतला, मुकदमा दर्ज करने की मांग
वाराणसी। विकासशील इंसान पार्टी के मंडल अध्यक्ष ई. अरविंद मझवार के नेतृत्व में गुरुवार को मालवीय-लंका गेट पर जुटे वीआईपी कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का पुतला फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, निषाद समाज का बदनुमा धब्बा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय ने झूठा सपना दिखाकर समाज के युवाओं एवं महिलाओं का आर्थिक, शारीरिक शोषण किया है।
उन्होंने कहा कि संजय निषाद का यह कहना कि वीआईपी पार्टी के प्रमुख सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी को मार कर भगा देंगे, गाड़ी में आग लगवा देंगे, दो-चार को जलवाकर मरवा देंगे पूर्णतया धमकी भरा स्वर है। 29 जून को भी संजय ने मीराबाई गेस्ट हाउस में कुछ लोगों से कहा था कि राजनीति के गुरूवार को संजय निषाद का जगह-जगह पर पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन कर गिरफ्तारी एवं संजय के खिलाफ जलाकर मारने की धमकी का मुकदमा कायम कारने की मांग की।
मंडल अध्यक्ष ई. अरविंद मझवार ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा पार्टी की आड़ में अभद्र भाषा और कूटनीति षड्यंत्र रचे जाने की कठोर निंदा की और कहा कि निषाद समाज के सभी लोग एकजुट होकर संजय निषाद को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे। मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमित चौधरी, मंडल अध्यक्ष ई. अरविंद मझवार, जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप साहनी, आशुतोष सिंह, सहादुर साहनी, दीपक आर्य के अलावा सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।