अपराध
वाराणसी रिंग रोड पर दुर्घटना में एक की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, लगी वाहनों की लंबी कतारें
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड हरहुआ-चांदमारी के बीच हरिहरपुर चौराहे पर मंगलवार रात्रि दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज वास्ते निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
इन दुर्घटनाओं से क्षुब्ध होकर परिजनों समेत अन्य ग्रामीणों ने हरिहरपुर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद लालपुर, चांदमारी से लेकर हरहुआ के आगे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने ग्रमीणों को समझाने के कोशिश की, लेकिन ग्रामीण जाम खोलने के लिए राजी नहीं हुए। करीब घंटे बाद मय फोर्स पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिन्हाल एवं एनएचआई अधिकारियों द्वारा हाईमास्क लाईट एवं चौराहे के लिए साईन बोर्ड लगाने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा और चक्काजाम समाप्त हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चन (सटानु) 55 वर्षीय निवासी माधोपुर, थाना बड़ागांव, जिला वाराणसी मंगलवार रात्रि हरिहरपुर चौराहे पर पैदल रिंग रोड पार कर घर जाते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं उक्त घटना के आधे घंटे पूर्व ही घमहापुर थाना शिवपुर वाराणसी निवासी दूधनाथ पटेल (45 वर्ष) मंगलवार सायंकाल सड़क पार करते हुए वाहन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बता दे उक्त स्थल पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसमें जान-माल का संशय हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने इस बाबत अपने अजगरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश नाथ सोनकर एवं सांसद केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मिलकर इस समस्या के निदान के लिए मिले, लेकिन जनप्रतिनिधियों से केवल आश्वाशन मिलकर रह गया।