वाराणसी
VDA : रिवर्स टाइमर से होगा परियोजनाओं का काम, नेट ज़ीरो लाइब्रेरी से ट्रायल शुरू

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की परियोजनाओं में अब रिवर्स टाइमर के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि कोई परियोजना कितने दिन में पूरी होगी। इसका ट्रायल नेट जीरो लाइब्रेरी परियोजना में किया गया है। परियोजना का निर्माण कार्य एनएचपीसी लिमिटेड के सहयोग से कराया जा रहा है और इसकी कुल लागत 20 करोड़ रुपये है।
निर्माण स्थल पर स्थापित रिवर्स डिजिटल टाइमर प्रत्येक बीतते पल के साथ परियोजना की प्रगति और पूर्णता को दर्शाता है। वर्तमान में टाइमर पर 29 दिन, 17 घंटे शेष प्रदर्शित हो रहे हैं। इस टाइमर के माध्यम से परियोजना में समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है।
नेट जीरो लाइब्रेरी का कुल क्षेत्रफल 20,930 वर्ग फीट है और इसमें 500 उपयोगकर्ताओं के बैठने की क्षमता है। पुस्तकें 35,000 से अधिक हैं। भवन की डिजाइन किताबों से प्रेरित है और इसमें सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन तथा ऊर्जा दक्ष प्रणालियां शामिल हैं।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2070 तक भारत को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान में नींव भरने के बाद भूतल की छत डालने का कार्य प्रगति पर है। इसके सफल कार्यान्वयन के बाद अन्य योजनाओं में भी रिवर्स टाइमर का इस्तेमाल किया जाएगा।