गांव की चिट्ठी
वाराणसी: आखिरकार मारा गया चोलापुर में आतंक मचाने वाला, वनवासियों ने किया हमला
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर एवं गड़सरा में शुक्रवार को उत्पात मचाने और एक दर्जन लोगों को घायल कर देने वाले जंगली सुअर को शनिवार प्रात: रौना गांव के मुसहर समुदाय के लोगों ने आखिरकार मार गिराया गया है।
सुअर के आतंक की सूचना चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को दी गई तो उन्होंने तत्काल डीएम कौशल राज शर्मा को निर्देश दिया। जिसके बाद कई विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली सुअर की तलाश करते हुए दिखे। आखिरकार शनिवार की सुबह रौना गांव के वनवासी समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर जंगली सुअर को मार गिराया गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मालूम हो कि हाजीपुर और गड़सरा गांव की सीमा से सटा जंगल है जहां से अक्सर जंगली सुअर आकर उत्पात मचाते हैं। शुक्रवार सुबह भी जब जंगली सुअर ने आना शुरू किया तो लोगों ने अपने घरों के दरवाज़े बंद कर लिए पर कुछ लोग जो बाहर रह गए थे उन्हें सुअर ने अपना शिकार बना लिया। सुअर के हमले में डब्लू (45), सूबेदार (50), राधिका (30), नन्हकी देवी (60), राम खेड़ा (50), मोनू (20), जग्गू (40), बबलू सोनकर (30), गुड्डू सोनकर (32), नत्थू सोनकर (50) घायल हो गए थे।