गांव की चिट्ठी
वाराणसी: काशी विद्यापीठ में आंदोलन पर उतरे छात्रनेता, माहौल तनावपूर्ण
*छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने से छात्रों मेें जबर्दस्त रोष
*प्रशासनिक भवन के सामने धरना दे रहे हैं छात्र
*विद्यापीठ परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने से छात्रों मेें जबर्दस्त रोष है। चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र बुधवार को पंत प्रशासनिक भवन के सामने धरना दे रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यापीठ परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी गेट (द्वार) बंद कर दिया हैI बगैर अनुमति के छात्रों को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में छात्र परिसर में डटे हुए हैं और परिसर में सभा कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिला प्रशासन के इशारे पर छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा चुनाव कराने की नहीं है। ऐसे में जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं होता है तब तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि यदि चुनाव नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन को व्यापक करने के लिए बाध्य होंगे।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन आंदोलनरत छात्रों को समझाने बुझाने में जुटा हुआ है। इस क्रम छात्रों को शाम चार बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह के मुताबिक जिला प्रशासन की स्वीकृति पर ही छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इस क्रम में मतदान 24 दिसंबर को होना था। वहीं दूसरी ओर निर्धारित चुनाव की तिथियों पर जनपद में अतिविशिष्ट लोगों का लगातार आगमन हो रहा है। इसके चलते कमिश्नरेट को जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अत्यधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगानी पड़ रही है।
कमिश्नरेट छात्रसंघ चुनाव में पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर कर दी। ऐसे में बाध्य होकर पूर्व घोषित तिथि पर छात्रसंघ चुनाव करना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। तमाम परिस्थितियों पर विचार करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया है।