अपराध
वाराणसी में आबादी की जमीन को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, होमगार्ड ने खुलेआम मचाया तांडव

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर नई पट्टी में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एक दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गये। गंभीर घायलों को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया।
घटना में घायल दिनेश राजभर ने बताया की हमलोग आबादी की जमीन पर पिछले कई सालों से काबिज हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवाने के लिए पैसा आया है। हमलोग मकान का निर्माण करवा रहे थे कि तभी विपक्षी होमगार्ड छोटेलाल ने कई लोगों के साथ मिलकर हमलोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छोटेलाल होमगार्ड अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हमलोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाह रहा है। इससे पूर्व में जब ग्राम प्रधान से इस बात की शिकायत की गई तो प्रधान भी छोटेलाल का पक्ष लेते हुए हमलोगों को जमीन खाली करने की नसीहत दी थी। जबकि आबादी की जमीन पर हमलोग लंबे समय से काबिज हैं।