अपराध
वाराणसी: पुलिस चौकी के समीप जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

वाराणसी। वर्तमान में पुलिस प्रशासन का खौफ लोगो तक केवल बिना आरसी-डीएल के वाहन लेकर चलते समय तक का ही है। उसके बाद तो लोग वारदातों को इस प्रकार अंजाम दे रहे हैं कि नियम कानून को कुछ समझते ही नहीं हैं नहीं तो जमीनी विवाद में चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पुलिस चौकी के ठीक सामने लाठी-डंडा लेकर लोग एक दूसरे पर ताबड़-तोड़ हमले करते हुए नहीं देखे जाते।
दोनों पक्ष जमीन के विवाद को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था जिसमें एक पक्ष ने मुकदमा जीत लिया और हारे हुए विपक्ष के घर पर दोपहर में ही धावा बोल दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कब्जा करने के लिए बिना किसी प्रशासनिक आदेश के ही जबरदस्ती लाठी-डंडे के बल पर पुलिस चौकी के सामने ही लाठी-डंडा चलने लगा। कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज काशीनाथ उपाध्याय मय सिपाही पहुंचे उसके बाद दोनों पक्ष को चौकी में ले गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्ष में पारिवारिक जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है, जिसको लेकर उन्होंने मारपीट की है। दोनों पक्षों को पकड़कर चोलापुर थाना भेज दिया गया है, साथ ही इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।