वाराणसी
Varanasi Road Accident : रिंग रोड पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत

वाराणसी। कोटवां क्षेत्र के रिंग रोड पर आज तड़के करीब 2:25 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना थाना लोहता क्षेत्र के ग्राम लोहरापुर के पास हुई, जहाँ दो ट्रक हरहुआ से अकेलवा की ओर जाते समय ओवरटेकिंग के दौरान टकरा गए।
हादसे में ट्रक चालक सुरेन्द्र यादव (उम्र 45 वर्ष), पुत्र घरभरन यादव, निवासी मोलनापुर नत्थनपट्टी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोहता थाना व कोटवां चौकी इंचार्ज पवन कुमार, SI अमित यादव, SI विपिन राय, SI आरिफ खान, कांस्टेबल भागी चंद्र समेत पूरी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरे ट्रक (BR28GB2527) के चालक दिवाकर यादव, पुत्र चंद्रभान यादव, निवासी ग्राम जैतपूर, थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर व हेल्पर सूरज गौंड, पुत्र राजेंद्र गौंड, निवासी ग्राम सुरीश, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर सुरक्षित हैं।
मौके पर कोई ला एंड ऑर्डर की समस्या नहीं पाई गई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।