Connect with us

गांव की चिट्ठी

वाराणसी : स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता है -डीएम

Published

on

*कल से फील्ड विजिट शुरू
*अपने अपने कार्यों की अच्छी तरह से जानकारी रखें ताकि चुनाव के कार्यों में कोई रुकावट पैदा न हो- कौशल राज शर्मा

वाराणसी : जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, डीसीपी सुरक्षा मुख्यालय अमित कुमार तथा एडीएम सिटी व प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड तथा सटैटिक टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों की विधानसभावार समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान आठों विधानसभा के अन्तर्गत कौन-कौन से थाने पड़ते हैं बताया गया, जैसे विधानसभा पिण्डरा(384) में पांच थाने कपसेठी, चोलापुर, फूलपुर,बड़ागांव तथा सिंधोरा हैं, विधानसभा अजगरा(385) में पांच थाने शिवपुर, चोलापुर, चौबेपुर, बड़ागांव तथा सिंधोरा हैं, शिवपुर विधानसभा(386) में आठ थाने शिवपुर, मण्डुआडीह, सारनाथ, लालपुर,कैंट, चोलापुर तथा लोहता हैं, रोहनियां(387) में आठ थाने मण्डुआडीह, लंका, चितईपुर, रामनगर, जंसा, राजातालाब, रोहनियां तथा लोहता हैं, वाराणसी उत्तरी(388) में कैंट,मण्डुआडीह,शिवपुर, जैतपुरा, सारनाथ,सिगरा, लालपुर तथा चेतगंज आठ थाने, वाराणसी दक्षिणी (389) में भेलूपुर,जैतपुरा,सिगरा, आदमपुर, कोतवाली, चेतगंज,चौक,लक्सा तथा दशाश्वमेध हैं,वाराणसी कैंटोनमेंट (390) में नौ थाने भेलूपुर, मण्डुआडीह, सिगरा, लंका, कैंट, चितईपुर,रामनगर, लक्सा तथा दशाश्वमेध हैं, सेवापुरी (391) में चार थाने कपसेठी,जंसा,मिर्जामुराद तथा राजातालाब हैं।

आचार संहिता के उल्लंघन के कारकों की जानकारी कर उनकी पहचान करना, धर पकड़ करना सम्बंधित अधिकारी को सूचित करना होगा। आरओ और सीओ एफएसटी व एसएसटी के कार्यों की जानकारी रखें तथा थानावार FST के रूट व SST के जांच स्थलों की सूची उपलब्ध करायें तथा थाने पर रखें। जिलाधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया में विभिन्न कार्यवाहियों से सम्बन्धित प्रपत्रों क्रिटिकल बूथों, वल्नरेबल बूथों, 107/16 की कार्यवाही से सम्बन्धित प्रपत्र, एमसीसी1 तथा एमसीसी2 आदि को भरने की जानकारी दी।

एसपी ग्रामीण ने कहा कि FST व SST की कार्यवाही आचार संहिता की कार्रवाई आदि कड़ाई से की जाय। सबको टीम भावना से काम करना है। कार्य में निष्पक्षता होनी भी चाहिए और दिखनी भी चाहिए। सरकारी कर्मचारी केवल कर्मचारी होता है घर्म, सम्प्रदाय, जाति का कोई मतलब नहीं। डीसीपी सुरक्षा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी में संस्तुति का कारण अवश्य लिखें। एसएसटी व एफएसटी की जानकारी विधानसभा के एसीपी से सम्पर्क करें। 107/16 की सूचना थानाध्यक्ष भेजने से पहले अवश्य देख लें। कल से फील्ड विजिट शुरू होगी और एक सप्ताह में सभी बूथों की जांच की जायेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa