बड़ी खबरें
वाराणसी: बरेका में तीन दिवसीय विशेष मिश्रित आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी। भारतीय रेल स्वास्थ्य सेवा के चिकित्सकों के लिए तीन दिवसीय विशेष मिश्रित आउटरीच ट्रेनिंग कार्यक्रम बनारस रेल इंजन कारखाना के केंद्रीय चिकित्सालय सभागार में आयोजित किया गया। यह भारतीय रेल की राष्ट्रीेय अकादमी, वडोदरा द्वारा आयोजित दूसरा आउटरीच ट्रेनिंग है। कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, बरेका राजेश कुमार राय द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
इस दौरान पीईडी, डीजी/आरएचएस डॉ विजय कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेका डॉ सुजीत मल्लिक, उप महानिदेशक बडोदरा डॉ कमलेश गोसाई, पीएचएम/एनएआईआर/ बडोदरा डॉ केवी गिरीश भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 21 अधिकारी ऑफलाइन एवं 26 ऑनलाइन पंजीकृत हैं।
बरेका के प्रमुख मुख्या विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा की टीम इस तरह के उत्कृष्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम की मेजबानी के लिए बरेका के साथ सहयोग कर रही है। इस ट्रेनिंग में 15 सत्र और 01 पैनल को चर्चा में शामिल किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा के 9 फैकल्टी सदस्य , 2 विजिटिंग फैकल्टीे और बरेका के 3 फैकल्टी सदस्य शामिल हैं।
उप महानिदेशक बडोदरा डॉ कमलेश गोसाई ने कहा कि आउटरीच ट्रेनिंग कार्यक्रम से भारतीय रेल में काम कर रहे चिकित्सकों को काफी लाभ मिलेगा, साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने भी आउटरीच ट्रेनिंग कार्यक्रम काफी सराहना की।