नगर परिक्रमा
वाराणसी: एक रूपया और एक ईंट के सिद्धांत को समाज की जरूरत: अनिल कुमार जैन

वाराणसी। महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर गुरूवार, को श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज परमानन्दपुर एवं बुलानाला परिसर में अग्रसेन जी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। प्रबंधक अनिल कुमार जैन, सहायक मंत्री हरीश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉसुमन मिश्र सहित अग्रबंधुओं ने परिसर स्थित महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने महाराजा श्री अग्रसेन जी के एक रूपया और एक ईंट के सिद्धांत को समाज की जरूरत बताया और कहा कि अगर समाज का हर सक्षम हर जरूरतमंद की आंशिक मदद करें तो समाज का हर वर्ग समृद्धशाली हो जाएगा। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में लॉ एवं अन्य व्यवसायिक विषयों का अध्ययन समाज के सहयोग के बिना संभव नही है। इसलिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को सहयोग के लिए पहल करना होगा, ताकि महिला सशक्तिकरण को बल प्रदान किया जा सके।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ सुमन मिश्र ने किया। इस दौरान समाज के प्रबंधक अनिल कुमार, हरीश अग्रवाल, प्राचार्या डॉ सुमन मिश्र, डॉ आकाश, डॉ मृदुला व्यास, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ अर्पणा शुक्ला, डॉ अंजली शर्मा, डॉ नीता, डॉ प्रतिभा तिवारी, डॉ चेतना गुजराती, डॉ शिवानी, डॉ शुभ्रा वर्मा, निधि वाजपेयी, डॉ ज्योति सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।