अपराध
वाराणसी: अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर विजय बहादुर गिरफ्तार, चोरी की 2 मोटर साइकिल बरामद
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में मंगलवार को देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस टीम राधाकृष्ण मंदिर ग्राम गौर के पास पहुंची तो मोटर साइकल पर बैठा युवक अचानक घबरा कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम नें पकड़ लिया।
नाम-पता पूछने पर युवक ने अपना नाम विजय बहादुर पटेल (32 वर्ष) पुत्र स्व. रामरुप पटेल पता ग्राम महाबलपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर बताया। भागने का कारण पूछां गया तो बताया कि उसने यह मोटर साईकिल लालपुर चट्टी आरा मशीन के पास मिर्जामुराद से बीते 29 सितंबर को चुराई थी। आज कुछ घरेलू समान लेने के लिए मिर्जामुराद आया था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया।
कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि साहब एक मोटर साईकिल शिवदासपुर लहरतारा से उक्त तिथि को ही चुराया था, जिसे विधान ढाबा के पास बेचने के लिए खड़ी किया है। तत्पश्चात पुलिस टीम विधान ढाबा के पास पहुची तो पास में खड़ी की गयी मोटर साईकिल को अपने कब्जे में लिया। उक्त दोनो चोरीयों के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद में मु.अ.स. 299/2021 धारा 379 भादवि एवं थाना मंडुआडीह में
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र, उ.नि. अजीत प्रताप यादव, उ.नि. सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, का. शैलेश कुमार, का. अभिषेक कुमार थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी (ग्रामीण) शामिल रहे।