अपराध
वाराणसी: विवाहिता ने लगाई फांसी, पारिवारिक कलह बना आत्महत्या का कारण

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के खपड़हवा गांव में बुधवार को विवाहिता ने पारिवारिक कलह के कारण कमरे में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका चंदा देवी (28 वर्ष) बुधवार सायंकाल अपने कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। जब काफी देर के बाद भी मृतका कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवारीजन दरवाजा तोडकर अंदर घुसे तो देखा कि मृतका का शव फांसी पर लटका था।
परिजनों ने शव उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने चंदा को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतका का पति दीपक पटेल वेल्डिंग का काम करता है और वह अपने काम पर गया था। मृतका की शादी 2013 में हुई थी।
Continue Reading