अपराध
वाराणसी: एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू मुठभेड़ मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
वाराणसी। 13 सितंबर को जनपद की विभिन्न आपराधिक घटनाओं में वांछित एवं एक लाख रुपए पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू उर्फ छोटू पुत्र रमेश वर्मा उर्फ देवीनाथ वर्मा, निवासी-नई बस्ती, रामापुरा, थाना लक्सा के संदहा चौराहे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल होने जिसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 13 सितंबर को हुई घटना के क्रम में घटना के चश्मदीद गवाह, घटनास्थल पर खींची गई फोटोग्राफ, ऑडियो व वीडियो क्लिप, पंचनामा रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं घटना से संबंधित अन्य साक्ष्य व घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस बल में सम्मिलित पुलिस के अधिकारी गण व कर्मचारी गण को कलेक्ट्रेट स्थित जिला राइफल क्लब में बयान हेतु 18 अक्टूबर सोमवार को 11 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त घटना के क्रम में यदि किसी भी व्यक्ति विशेष को साक्ष्य/बयान देना है, तो वह 18 अक्टूबर को पूर्वाहन 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में उपस्थित होकर अपना-अपना बयान अंकित करवा सकते हैं।