अपराध
वाराणसी: कोटवा बाजार में आभूषण की दुकान से तीन लाख की चोरी, चक्का जाम
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा-पकवा बाजार में बीती रात आभूषण की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2 किलो चांदी के आभूषण, 18 ग्राम सोने का आभूषण समेत तीन हजार रुपये नकदी पर चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवीश नारायण सिंह समेत अन्य दुकानदारों ने चक्का जाम कर दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा-पकवा बाजार में संतोष सेठ पुत्र विकल सेठ का आभूषण का दुकान है। बीती रात दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरो ने अंदर रखे हुए 2 किलो चांदी के आभूषण, 18 ग्राम सोने का आभूषण समेत तीन हजार रुपये नकदी उठा ले गये। यही नहीं एक अन्य दुकान पर लगे हुए कैमरे को तोड़ दिए और तार काट ले गए। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल है। इसी के संदर्भ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवीश नारायण सिंह, सुधांशु, पप्पू शर्मा, बृजेश सेठ, संतोष सेठ, अनिल यादव, तूफानी महाराज, साहेब लाल, सुनील आलोक सिंह समेत अन्य दुकानदारों ने चक्का जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी दिनेश मौर्या मय फोर्स पहुंचे और दुकानदारों-ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। जिस पर दुकानदारों की मांग कि रात को पुलिस की ड्यूटी लगाया जाए एवं चोरों पर उचित कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाए पर थाना प्रभारी से आश्वासन मिलने पर चक्का जाम खाली हुआ।