बड़ी खबरें
वाराणसी : भारतीय पथ विक्रेता संघ द्वारा ई-श्रम कार्ड का वितरण
वाराणसी : भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी द्वारा हुकूलगंज वेंडिंग जोन में भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों (पथ विक्रेताओं ) के हित में जारी ई श्रम कार्ड का वितरण पथ विक्रेताओं के बीच में किया गया उनको ई श्रम कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी भी दी गई उन पथ विक्रेताओं को ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा काशी महानगर मंत्री श्री बृजेश चौरसिया जी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा, दुर्घटना बीमा योजना, गोल्डन कार्ड, आदि सभी हितकारी योजनाएं इस कार्ड में सम्मिलित है ।संस्था के संस्थापक/संयोजक -आशीष कुमार गुप्ता व अध्यक्ष बाके लाल जी, ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी ईश्रम कार्ड जो पथ विक्रेताओं के लिए सबसे आवश्यक व हितकारी कार्ड है.
इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य संस्था अनवरत कार्य कर रही है वक्ताओ ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आजादी के बाद से डबल इंजन की सरकार ही है जो निचले तब्के के उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रही है व इन योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है वितरण कार्यक्रम में श्री बृजेश चौरसिया(मंत्री भाजपा काशी महानगर) जी, बांकेलाल जी (अध्यक्ष)आशीष कुमार गुप्ता(संस्थापक/संयोजक), रोशन अग्रहरि (उपाध्यक्ष ),लक्खू सोनकर(संगघन मंत्री), गुड्डू चौहान, केवला देवी, सूरज सोनकर, जितेंद्र सोनकर ,रामचंद्र सोनकर, सूरज पांडे सीमा पांडे देवेंद्र शाह श्रोता उपस्थित रहे।