घटनाएं बोलती हैं
वाराणसी : विद्युत लोको निर्माण में बरेका ने सर्वाधिक लोको बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया -अंजली गोयल

- दिसम्बर माह में सर्वाधिक 51 बोगी बनाकर बरेका ने एक अन्यथ कीर्तिमान स्थापित किया।
- महाप्रबन्ध अंजली गोयल ने विद्युत लोको को हरी झण्डीे दिखाकर राष्ट्रा की सेवा में किया समर्पित।
वाराणसी : महाप्रबन्धबक अंजली गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में न्यूस लोको टेस्टध शॉप में आयोजित एक सादे समारोह में आकर्षक रंग संयोजन से सुसज्जित बनारस रेल इंजन कारख़ाना द्वारा निर्मित अब तक के किसी भी माह में बनाये गये सर्वाधिक 45वें विद्युत रेल इंजन WAG-9HC का महाप्रबन्धआक सहित इस माह सेवानिवृत्त होने वाले बरेका के तीन कर्मचारियों द्वारा विधिवत् पूजन के साथ हरी झण्डीस दिखाकर राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया गया। उल्लेरखनीय है कि दिसम्बर 2021 में बरेका द्वारा 45 विद्युत लोको का निर्माण किया गया जो कि किसी एक माह का लोको का रिकार्ड उत्पािदन है . गोयल ने बरेका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृरष्टा प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी को बधाई दी। बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत एवं लगन से इस वित्तिय वर्ष में विद्युत रेल इंजनों के लक्ष्यध पिछा करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थातपित किया है।
महाप्रबंधक अंजली गोयल एवं इस माह सेवानिवृत्तई होने वाले कर्मचारियों द्वारा हरी झण्डीै दिखाकर विद्युत लोको रवाना करते ही बरेका के कर्मचारियों में काफी खुशी एवं उत्सा्ह की लहर दौड़ गयी, सभी ने जोरदार करतल ध्व नि से विद्युत लोको को रवाना किया, इस अवसर पर प्रमुख मुख्यि विभागाध्येक्षगण सहित बडी संख्याे में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।