कोरोना
वाराणसी: ओमिक्रॉन के मिले 36 मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 1011, 24 घंटे में 390 केस
वाराणसी में भी ओमिक्रॉन की दस्तक हो गई है। एक साथ 36 मरीज ओमिक्रॉन के मिलने के बाद हड़कंप मचा है। बीएचयू के एमआरयू लैब में हुई जांच में इसकी पुष्टि हुई है। तीन दिन पहले ही जांच के लिए 96 सैंपल लाए गए थे। अभी बाकी सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
शनिवार को एक दिन में 390 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1011 हो गया है। इस बीच ओमिक्रोन की जिले में दस्तक के बाद हर कोई और सजग हो गया है। वाराणसी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने प्रशासन के साथ ही शासन के माथे पर भी बल खींच दिया है। चिंता बढ़ गई है। कोरोना के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को 120, गुरुवार को 149 और शुक्रवार को 210 संक्रमित मिले थे।
वाराणसी में जो कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उनकी सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे जा रहे थे, लेकिन तीन दिन पहले ही आईएमएस बीएचयू के एमआरयू लैब में भी जांच शुरू हो गई है।
एमआरयू लैब इंचार्ज प्रो. रोयाना सिंह के अनुसार उन्होंने 96 सैंपल जांच के लिए लगाए थे, इसमें 36 मरीज ओमिक्रोन के मिले हैं। ये सभी सैंपल वाराणसी जिले के हैं। अभी आसपास के जिलों से आने वाले सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रो. रोयाना सिंह ने बताया कि ओमिक्रोन के मरीजों की पुष्टि होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी को भी दे दी गई है।
सीएमओ डॉ.संदीप चौधरी ने कहा कि अभी तीन दिन पहले ही एमआरयू लैब में जीनोम सीक्वेसिंग शुरू हुई है। जिलाधिकारी के प्रयास से शुरू हुई जांच में अभी सैंपल की विस्तृत रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधित जानकारी के साथ ही मदद हासिल कर सकता है। इसके अलावा 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944 के साथ ही 0542-2720005 पर भी कॉल कर मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोविड पीड़ित किसी व्यक्ति को यदि एम्बुलेंस की जरूरत है अथवा उसे किसी भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है तो वह मोबाइल नंबर 7307413510 पर काल कर मदद प्राप्त कर सकता है।